एशिया कप 2022 : भारत को लगा बड़ा झटका, रवींद्र जडेजा एशिया कप से बाहर, यह हरफनमौला खिलाड़ी टीम में शामिल
नई दिल्ली। एशिया कप में सुपर 4 मुकाबले से पहले भारतीय टीम को जोरदार झटका लगा है। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट की वजह से एशिया कप टू्र्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बता दे की उनकी जगह पर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। वही एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बता दे की BCCI ने शुक्रवार को उनको चोटिल होकर टूर्नामेंट के आगे बचे मुकाबले से बाहर होने की जानकारी साझा की। बता दे की ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को दाएं घुटने में उनको चोट लगी है। जिसकी वजह से वह आगे बचे मुकाबलों के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वही टूर्नामेंट के लिए चुनी गई टीम में स्टैंड बाई में रखे गए ऑलराउंडर अक्षर पटेल को जडेजा की जगह पर मुख्य टीम में जगह दी गई है।

वही पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर जडेजा ने छठे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी निभाई थी। वही रवींद्र जडेजा ने 29 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से उन्होंने 35 रन की बेशकीमती पारी खेल टीम को जीत तक पहुंचाया था। वही हांगकांग के खिलाफ जडेजा के बल्लेबाजी की बारी नहीं आई थी। वही गेंदबाजी में 4 ओवर करते हुए 15 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था।

