पालीगंज में हर घर नल-जल योजना का बुरा हाल,पानी के लिए बर्तन लिए लगी रहती कतार

पटना/पालिगंज।(अजित यादव) पुरानी कहावत है कि बिन पानी सब सुन। यही कहावत राजधानी पटना के ग्रामीण इलाकों में चरितार्थ हो रही है। इस तपती धूप एवं उमस भरी गर्मी के मौसम में जंहा भू जलस्तर में लगातार हो रही गिरावट से पीने के पानी की समस्या काफी गंभीर बनती जा रहा है। कई गांवों में अधिकांश चापाकलों ने पानी उगलना बन्द कर दिया है तो कुआँ की हालत भी खस्ताहाल है। जिससे शुद्ध पेयजल के लिए लोंगो की परेशानी बढ़ गयी है। सरकार के द्वारा चलाये जा रहे हर घर नल का जल योजना फिसड्डी साबित होकर रह गया है। पीने के पानी को लेकर लोगों मे हाहाकार मचा है।पालीगंज प्रखंड के कल्याणपुर-पैपुरा पंचायत के कल्याणपुर ग्राम में पानी की भारी किल्लत से ग्रामीणों को जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों की समस्या को समझने के लिये कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि तैयार नही है । घंटो पानी के लिए लोगो को बर्तन लिए कतार में खड़े रहना पड़ता है तब जाकर प्यास बुझाने का इंतजाम बमुश्किल हो पा रहा है । ऐसी हालात इलाके के अधिकांश गाँवो का है। ऐसे में ग्रामीण जनता आखिर जाये तो कहाँ जायें ?

About Post Author

You may have missed