बिहार में ITI एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, 29 मई को प्रवेश परीक्षा संभावित

पटना। बिहार के 149 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में नामांकन के लिए दो मई तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। इस बाबत बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने अधिसूचना जारी कर दी है। बीसीईसीईबी ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आइटीआइ-कैट 2022) की जानकारी www.bceceboard.bihar.gov।in/ पर जारी की है। राज्य भर में 149 सरकारी आइटीआइ है। इसमें लगभग 25,500 से अधिक सीटें है। इन प्रशिक्षण में लगभग दो दर्जन ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाता है। बीसीईसीईबी के विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि छह चरण में आनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होगी। पहले स्टेज में रजिस्ट्रेशन को लेकर पूरी जानकारी भरना है। इसमें अभ्यर्थी अपने ईमेल व मोबाइल नंबर का उपयोग करते हुए यह प्रक्रिया पूरी करेंगे। अभ्यर्थी की ओर से दी गई ईमेल आइडी ही उनका यूजर नेम होगा। दूसरे चरण में व्यक्तिगत जानकारी भरेंगे। तीसरे चरण में फोटो अपलोड की प्रक्रिया पूरी करेंगे। इसमें फोटो आवेदक के नाम खिंचाने की तिथि के साथ अपलोड करना होगा। फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने के बाद आगे बढ़ेंगे। चौथे चरण में शैक्षणिक योग्यता संबंधित सूचना भरेंगे। पांचवें चरण में पूर्व में भरे गए सूचनाओं को अपडेट करने का विकल्प रहेगा। इसके बाद छठे चरण में भुगतान की प्रक्रिया पूरी जोगी।

भुगतान के लिए 2 तरह के विकल्प रहेगें उपलब्ध

आइटीआइ-कैट के आवेदन फीस भुगतान के लिए दो तरह का आप्शन रहेगा। इसमें बैंक चालान व आनलाइन भुगतान की सुविधा दी गई है। चालान से भुगतान करने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थी को एक से 24 घंटे का समय लग सकता है। आनलाइन माध्यम से तुरंत आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। सामान्य, पिछड़ा वर्ग एवं ईबीसी के लिए 750 रुपये शुल्क निर्धारित है। एससी-एसटी के लिए 100 रुपये एवं दिव्यांग के लिए 430 रुपये निर्धारित किए गए हैं।

About Post Author

You may have missed