PATNA : हेलमेट पर ISI मार्क आवश्यक, विक्रेताओं को किया गया जागरूक

पटना। भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा दोपहिया वाहन धारकों के लिए हेलमेट गुणवता नियंत्रण आदेश 2020 पर एक जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। अभियान के तहत पटना के भट्टाचार्या रोड स्थित हेलमेट विक्रेताओं को इस आदेश के बारे में अवगत कराया गया तथा बीआईएस केयर ऐप (गुगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध) के माध्यम से आईएसआई अनुज्ञप्ति की सत्यता से संदर्भित जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रक्रिया के बारे में भी जागरूक किया गया। इस आदेश के अनुसार हेलमेट पर आईएसआई मार्क बीते 1 जून से आवश्यक हो गया है। भारत सरकार समय-समय पर उपभोक्ताओं के सुरक्षा को ध्यान में रखकर अनिवार्य उपयोगिता की वस्तुओं को अनिवार्य प्रमाणन में लाती है। यह आदेश सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 26 नवंबर 2020 को जारी किया गया था। भारतीय मानक ब्यूरो एक्ट 2016 के नियमों के तहत उल्लंघन पाए जाने पर सजा का प्रावधान है।

About Post Author

You may have missed