CM नीतीश ने RJD पर साधा निशाना, कहा- जो सवाल कर रहे, उन्होंने कभी रिकोग्नाइज पार्टियों को जगह नहीं दिया

  • सीएम नीतीश ने किया प्रकाश पुंज, गुलजारबाग प्रेस भवन परिसर और बीएनआर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज का निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना साहिब के गुरु के बाग में बन रहे प्रकाश पुंज, गुलजारबाग प्रेस भवन परिसर और बीएनआर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी ली और अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
बीएनआर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने बीएनआर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने पुरातात्विक खुदाई को लेकर विशेषज्ञों एवं अधिकारियों के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पुरातात्विक खुदाई को लेकर पहले ही बता दिया है कि जो सरकारी एरिया है उसमें खुदाई कर सकते हैं लेकिन यहां पर हम आये हैं और परिसर को देखे हैं। यहां पर स्कूल को और एक्सटेंशन करने की जरूरत है। एक तरफ बच्चियों के खेलने की व्यवस्था रहेगी और जो जगह बचेगा, उसमें खुदाई किया जा सकता है।
वहीं राजद कार्यालय परिसर के लिये कम जगह दिये जाने के संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भड़क उठे। उन्होंने बिना नाम लिए राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि सभी पार्टी को कार्यालय मिला हुआ है। कौन क्या बोलता है, वही जाने। सभी पार्टियों के लिये वर्ष 2006 के बाद से व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि जो सवाल कर रहे हैं उन्होंने कभी रिकोग्नाइज पार्टियों को जगह नहीं दिया है, हमलोगों ने ही पार्टियों के कार्यालय के लिए जगह दिया है।


‘प्रकाश पुंज’ का लिया जायजा
पटना साहिब के गुरु के बाग में बहुद्देशीय प्रकाश केंद्र एवं उद्यान परियोजना का निरीक्षण किया और अधिकारियों से निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी ली और अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में सीएम नीतीश कहा कि प्रकाश पुंज परिसर के चारों तरफ चयनित वृक्षों का रोपण कराया जाए। इसके मुख्य द्वार के सामने के तालाब के चारो तरफ पेवर ब्लॉक से रास्ते का निर्माण कराया जाए, जिससे टहलने में सहुलियत हो। मुख्यमंत्री ने प्रकाश पुंज के बगल में बनाए जा रहे पर्यटकों के ठहरने के लिए ‘प्रकाश भवन’ का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात मुख्यमंत्री के समक्ष प्रकाश पुंज’ पर प्रस्तुतीकरण भी दिया गया, जिसमें साइड प्लानिंग और जोनिंग प्लान, एक्जिविट एंड कॉन्टेंट प्लानिंग, ओरियेंटेशन पैनल आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 में जिस तरह से गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की 350वीं जयंती के अवसर पर बहुत ही अच्छे ढंग से प्रकाश पर्व का आयोजन किया गया था। उसी समय यह तय हो गया था कि हमलोग इस जगह पर भवन का निर्माण करेंगे। भवन तो बन गया लेकिन इसमें जितनी मूर्तियां लगनी हैं और जिन चीजों को रखवाना है, अभी तक वह काम पूरा नहीं हुआ है। आज हमने यहां आकर इसकी वर्तमान स्थिति का जायजा लिया है। हमलोगों ने जो शुरू में तय किया था, इसे लेकर अधिकारियों को आज पुन: दिशा निर्देश दिया गया है। हमारा लक्ष्य है कि इस साल के अंत तक यह काम पूरा हो जाय। यह बहुत ही सुंदर होगा।


गुलजारबाग प्रेस भवन परिसर का निरीक्षण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुलजारबाग प्रेस भवन परिसर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पुरातात्विक खुदाई को लेकर विशेषज्ञों एवं अधिकारियों के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पाटलिपुत्र यही है, जो पटना साहिब कहलाता है। पुरातात्विक खुदाई को लेकर यहां से लोगों को विस्थापित करना संभव नहीं है। हमने कहा है कि अगर कहीं सरकारी जमीन है तो उसको देखकर वहां कुछ खुदाई की जाय तो बहुत सारी चीजों की जानकारी मिल सकती है। अभी हाल ही में एक दो जगह आइडेंटीफाई किया गया है और उसी को हम देखने आये हैं। पत्रकारों के एक अन्य प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ये पाटलिपुत्र है, यहां का इतिहास लगभग 2 हजार साल पुराना है। अगर एक बार यहां के बारे में कुछ पता चल जाय तो यहां कितने टूरिस्ट आयेंगे। यहां का जो इतिहास है वो और ज्यादा सार्वजनिक होगा।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार व चंचल कुमार, पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी उपेंद्र शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed