आईआरसीटीसी की वेबसाइट डाउन; टिकट बुकिंग के लिए परेशान हो रहे लोग, स्टेशनों पर लग रही लाइन

नई दिल्ली। रेलवे टिकट बुकिंग वेबसाइट आईआरसीटीसी डाउन हो गई है। इसके कारण देशभर में लाखों की संख्या में लोग टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे बड़े शहरों के साथ कई छोटे शहरों में यूजर्स को इसकी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वेबसाइट्स के डाउनटाइम को रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के वेबसाइट के साथ ऐप पर भी लोग टिकट बुक करने में लोगों को परेशानी हो रही है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉग करने पर लिखा आ रहा है कि मेंटेनेंस कार्य के चलते ई-टिकटिंग की सुविधा अभी प्रभावित है। वेबसाइट और ऐप पर टिकट बुक करने में आ रही परेशानी पर आईआरसीटीसी की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई है। कंपनी द्वारा ट्वीट किया गया कि तकनीकी खराबी के कारण आईआरसीटीसी के ऐप और साइट पर टिकट बुकिंग सुविधा फिलहाल उपलब्ध नहीं है। इस कारण यूजर्स अन्य बी2टी प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन और मेकमाईट्रिप पर टिकट बुकिंग कर सकते हैं। इससे पहले आईआरसीटीसी की ओर से किए गए एक अन्य ट्वीट में कहा गया था कि तकनीकी खराबी के कारण फिलहाल टिकट सर्विस उपलब्ध नहीं है। हमारी मेंनटेनेंस टीम इसे ठीक करने की कोशिश कर रही है।

About Post Author

You may have missed