IPL की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने CM योगी से की मुलाकात, टीम का पहला बल्ला दिया भेंट

लखनऊ। आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टीम का पहला बल्ला भेंट किया है। फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका और टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने सीएम आवास पर योगी से मुलाकात कर उन्हें टीम का पहला बल्ला भेंट किया। फ्रेंचाइजी ने ट्विटर पर इसकी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ को टीम का पहला बल्ला भेंट किया। क्रिकेट को अपार समर्थन देने के लिए उनके आभारी हैं। आईपीएल के 14 सीजनों के बाद 15वें सीजन में उत्तर प्रदेश की पहली टीम इस टूर्नामेंट से जुड़ी है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में देश के सबसे बड़े राज्य की टीम के आने से इसका रोमांच और भी ज्यादा बढ़ गया है।

लखनऊ ने अपने पहले सीजन के लिए एक दमदार टीम खड़ी की है। लखनऊ सुपरजायंट्स टीम आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम है। संजीव गोयनका के स्वामित्व वाले आरपीएसजी ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपए में लखनऊ फ्रेंचाइजी को खरीदा था। इससे पहले, मुंबई आईपीएल की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी थी जिसकी कीमत 839 करोड़ थी। लखनऊ के अलावा अहमदाबाद आईपीएल की दूसरी सबसे महंगी फ्रेंचाइजी है। अहमदाबाद को सीवीसी कैपिटल्स ने 5625 करोड़ में खरीदा था।

About Post Author

You may have missed