November 16, 2025

पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष के कई ठिकानों पर इओयू का छापा, आय से अधिक संपत्ति मामले में चल रही कार्रवाई

पटना । आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई (इओयू) ने मंगलवार की सुबह पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज के कई जगहों पर छापा मारा है। पटना के बेउर के अलावा नरेंद्र कुमार धीरज के भाइयों व भतीजे के आरा के नौ ठिकानों पर तलाशी चल रही है।

आय से अधिक संपत्ति मामले में इओयू ने बड़ी कार्रवाई की है। नरेंद्र कुमार धीरज पर भ्रष्टाचार से अपने और अपने परिवार-रिश्तेदारी के लोगों के नाम पर करोड़ों रुपये की संपत्ति जुटाने का आरोप है।

मंगलवार की सुबह ईओयू की नौ अलग-अलग टीमों ने पटना, आरा व अरवल जिलों में नरेंद्र के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। एक साथ तीन जिलों में नौ ठिकानों पर चल रही इस छापामारी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है ईओयू ने नरेन्द्र के अलावा उनके रिश्तेदारों के घर और व्यावसायिक प्रतिष्ठान को भी अपनी जांच में शामिल किया है। बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं।

आरोप है कि उन्होंने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। इसे लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। नरेंद्र कुमार और उनके रिश्तेदार काफी दिनों से ईओयू के निशाने पर थे। मंगलवार को पूरी तैयारी के साथ नरेंद्र कुमार के जगहों पर धावा बोला।

इन जगहों पर चल रही कार्रवाई
नरेंद्र कुमार के जिन स्थानों पर छापामारी की गई उनमें पटना के बेउर में महावीर कॉलोनी स्थित आवास, अरवल के अरोमा होटल के सामने स्थित धीरज के भाई अशोक कुमार का मकान, आरा जिले के सहार थाना के मुजफ्फरपुर गांव स्थित धीरज का पैतृक आवास, आरा शहर के भिलाई रोड, कृष्णानगर स्थित भाई सुरेंद्र सिंह का मकान व भाई विजेंद्र कुमार विमल का मकान, नरेंद्र कुमार धीरज के भाई श्याम विहार सिंह के नारायणपुर आरा स्थित मॉल व आवासीय मकान, आरा के नारायणपुर में भाई सुरेंद्र कुमार सिंह के छड़ सीमेंट की दुकान-आवास व भतीजे धर्मेंद्र कुमार के अनाइठ, आरा में आशुतोष ट्रेडर्स नामक दुकान शामिल है।

You may have missed