लैंड फॉर जॉब मामले में लालू की बेटी चंदा यादव से पूछताछ जारी, ईडी ने बढ़ाई दबिश

पटना। लैंड फॉर जॉब मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जमीन के बदले नौकरी मामले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम लालू यादव की बेटी चंदा यादव से पूछताछ कर रही है। वो ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए जांच एजेंसी के मुख्यालय पहुंच गयीं हैं। इससे पहले कल उनकी बहन रागिनी यादव से भी पूछताछ की गयी थी। जबकि मंगलवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछताछ हुई थी। लालू यादव की सात बेटियों में से चंदा यादव तीसरी बेटी हैं। चंदा की शादी वर्ष 2006 में पायलट विक्रम सिंह से हुई है। वो काफी लंबे समय तक एयर इंडिया से जुड़े रहे। चंदा ने भी पुणे के एक बड़े कॉलेज से एलएलबी की डिग्री हासिल की है। जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई की जांच में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती, रागिनी यादव और चंदा यादव जांच के दायरे में हैं। इसी को लेकर आज चंदा यादव से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है। एजेंसी ने इस साल मार्च में रागिनी यादव, उनकी बहनों चंदा यादव और हेमा यादव और पूर्व राजद विधायक अबू दोजाना के पटना, फुलवारीशरीफ, दिल्ली-एनसीआर, रांची और मुंबई स्थित परिसरों पर छापा मारा था। इससे पहले ईडी ने सोमवार को इस मामले में रागिनी यादव के भाई और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछताछ कर बयान दर्ज किया था। वहीं इस मामले में सांसद मीसा भारती से भी पूछताछ हो चुकी है। लालू यादव पर आरोप है कि 2004-09 की अवधि के दौरान भारतीय रेलवे के विभिन्न जोन में ग्रुप डी के पदों पर विभिन्न व्यक्तियों को नियुक्ति दी गई थी। इसके बदले में संबंधित व्यक्तियों ने अपनी जमीन तत्कालीन लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों को हस्तांतरित कर दी थी।

About Post Author

You may have missed