रांची : प्रदर्शन और हिंसा को देखते हुए अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा बंद, कई जगहों पर धारा 144 लागू

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में इंटरनेट सेवा अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद असमाजिक तत्वों ने पैगंबर मोहम्मद पर बयानबाजी करने वाली बीजेपी की निलंबित नेता नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मेन रोड पर जमकर बवाल किया था। इसके अलावा हनुमान मंदिर तक भारी पथराव और हिंसक संघर्ष भी किया गया था। इसको लेकर अब अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है। वही अफवाह फैलने से रोकने के लिए रांची में इंटरनेट सेवा पर रोक लगाया गया है। रांची के पंडरा ओपी, सुखदेवनगर, कोतवाली, लालपुर, लोअर बाजार, डेली मार्केट, हिंदपीढ़ी, चुटिया में धारा 144 लागू कर दिया गया है। साथ ही डोरंडा, जगन्नाथपुर, अरगोड़ा, बरियातू में भी धारा 144 लागू है।

जानकारी के अनुसार, घटना को लेकर पुलिस ने बताया था कि हनुमान मंदिर पर पत्थरबाजी और हिंसक संघर्ष में रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, स्थानीय डेली मार्केट के थानेदार समेत दर्जन भर पुलिसकर्मी और दूसरे लोग घायल हो गए थे। यहां ऐसी मज़बूरी आ गई थी कि पुलिस को हिंसक भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े थे और हवा में गोलियां चलानी थी। फिलहाल रांची में अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है।

About Post Author

You may have missed