प्रदेश में 1 फरवरी से होने वाले इंटरमीडिएट एग्जाम की तैयारियों में जुटा बोर्ड, 1523 केंद्रों पर होगी परीक्षा

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का आयोजन 1 फरवरी से शुरू हो रहा है। परीक्षा प्रदेश के 1523 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। और 12 फरवरी तक यह परीक्षा चलेगी। परीक्षा को कदाचार मुक्त सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने सभी प्रमंडल के डीआईजी और कमिश्नर समेत सभी जिला के डीएम और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की। इस बैठक में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे। इस मौके पर बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर लेने का प्रशासन को निर्देश दिया। वहीं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा के आयोजन से पूर्व इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित सभी समस्याओं को दूर कर लिया जाए। इसके साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि परीक्षाओं के संचालन के लिए शिक्षकों का रेंडमाइजेशन इस प्रकार से किया जाए ताकि परीक्षा केंद्र के अलावा अन्य विद्यालयों में पठन-पाठन बाधित न हो। विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी और परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक को छोड़कर कोई भी प्रति नियुक्त कर्मी और पदाधिकारी मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियो ग्राफर की व्यवस्था उपलब्ध होगी। उन्होंने निर्देशित किया कि परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षार्थी का परीक्षा भवन में प्रवेश कर लेना अनिवार्य होगा। देर से आने वाले परीक्षार्थी को उस बैठक की परीक्षा में किसी हाल में शामिल नहीं किया जाएगा। ऐसे में प्रथम पाली में 9:30 बजे की परीक्षा के लिए 9:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य होगा, वहीं दूसरी पाली में 2:00 बजे के परीक्षा के लिए 1:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में पहुंचना परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य होगा। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा परीक्षार्थियों का किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग वर्जित है। परीक्षा के आयोजन के लिए समिति द्वारा नोडल पदाधिकारीयों और जिला शिक्षा पदाधिकारीयों के साथ सभी जिलाधिकारी का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसके माध्यम से सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान किया जा सकेगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा परीक्षा संचालन के संबंध में दिए गए प्रमुख निर्देश दिए गये जिनमे कहा गया की सभी परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वे समय से परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्रों पर धारा-144 लागू रहने की स्थिति में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश सेंटर पर वर्जित रहेगा। परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त सभी कर्मी और पदाधिकारी (मात्र केन्द्राधीक्षक को छोड़कर) मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे। यहां तक कि परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और वरीय पदाधिकारी भी मोबाइल फोन लेकर परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। जिला स्तर पर सभी वरीय पदाधिकारी अपने जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा का आयोजन उनकी निगरानी में स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचार रहित संचालित हो। महिला सिपाही बालिकाओं के लिए निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्त रहें, ताकि फ्रिस्किंग का काम भी इन परीक्षा केन्द्रों पर उनके द्वारा समय पर पूरा किया जा सके।

 

About Post Author

You may have missed