नीतीश का हर निर्णय बिहार के हित में होता है : राजीव रंजन

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की प्रशंसा करते हुए जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के उन गिने चुने नेताओं में से एक हैं, जिनके जीवन का हर क्षण बिहार की जनता के लिए समर्पित हैं। न तो उन्हें अपने परिवार को राजनीति में स्थापित करने में दिलचस्पी रही है और न ही शाही जीवन जीने में। उनके लिए जनता ही परिवार है और जनता का विश्वास ही सबसे बड़ी पूंजी। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश जी का राजनीतिक इतिहास उलट कर देखें तो उनके सारे निर्णय बिहार के हित में लिए हैं। चाहे वह जातिगत गणना का निर्णय हो या आरक्षण बढ़ाने का निर्णय, उन्होंने हमेशा बिना जाति-धर्म देखे हुए समाज के हर वर्ग के गरीबों को सशक्त करने के प्रयास किये हैं। यह उन्हीं की देन है कि बिहार के 94 लाख परिवारों को स्वरोजगार के लिए 2-2 लाख रु देने की दिशा में काम आरंभ हो चुका है। उन्होने आगे कहा कि नीतीश कुमार के कार्यों के कारण ही आज बिहार की 10.98 की विकास दर, देश के विकास दर से भी अधिक है। देश के तेजी से बढ़ने वाले राज्यों में आज बिहार तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है। आज बिहार के हर खेत में पानी, हर टोले में बिजली व सड़क जैसी मुलभुत सुविधाएं पहुंच चुकी है। जिलों में इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक और मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, उनके प्रयासों से ही आज बिहार में निवेशकों का तांता लगना शुरू हो गया है। नीतीश कुमार के कारण ही बिहार आधी आबादी को सरकारी नौकरियों व पंचायती चुनावों में बराबर का हक देने वाला देश का पहला राज्य बन चुका है। राज्य में शराबबंदी लागू करने की हिम्मत भी नीतीश सरकार ने ही दिखाई है। इसके अलावा बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ भी प्रभावी कदम उठाने वाले राज्यों में भी बिहार अग्रणी है।

About Post Author

You may have missed