पूर्णिया में कांग्रेस विधायक दल की बैठक टली, राहुल गांधी की मौजूदगी में कल होगी मीटिंग

पूर्णिया। राजद, भाजपा और जदयू के बाद कांग्रेस ने भी विधायक दल की बैठक बुलाई। बता दे की कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक आज पटना से 300 किलोमीटर दूर पूर्णिया में बुलाई थी। लेकिन कम विधायक के पहुंचने के कारण यह बैठक आज टल गयी है। वही अब यह बैठक कल रविवार की दोपहर 2 बजे होगी। वही पत्रकारों से बता करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस विधायकों को 28 जनवरी को पूर्णिया बुलाया गया है। वही आज राहुल गांधी की यात्रा को लेकर गठित कमेटी की बैठक ही बुलाई गयी थी। जिसमें करीब एक दर्जन विधायक इसके सदस्य हैं। उन्हें भी रविवार की बैठक में शामिल होना है। बता दें कि, बिहार में कांग्रेस विधायकों की संख्या 19 है। जिसमें शनिवार को जो विधायक पहुंचे उनमें मनोहर सिंह, छत्रपति यादव, नीतू सिंह, अजीत शर्मा, इसरारुल हक व अबीदुर रहमान शामिल हैं।

2 विधायक के अररिया में हैं। ऐसे चर्चा है कि इनमें से कुछ विधायक टूटकर जदयू में जा सकते हैं। वही इसी डर से कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक पटना में ना कर 300 किलोमीटर दूर पूर्णिया में रखी है। पूर्णिया में रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गयी है। पहले आज यह बैठक बुलाई गयी थी लेकिन कम संख्या में कांग्रेस विधायक पूर्णिया पहुंचे थे जिसके कारण यह बैठक टाल दी गयी है। अब यह बैठक रविवार 28 जनवरी को दोपहर 2 बजे होगी। मिली जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी किशनगंज से होते हुए कल पूर्णिया पहुंचेंगे इसलिए आज होने वाली बैठक को टाल दिया गया है। अब यह बैठक कल होगी। जिसमें राहुल गांधी भी शामिल होंगे। राहुल गांधी ने जीतनराम मांझी को फोन किया है, वही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नीतीश कुमार को फोन किया है।

About Post Author

You may have missed