इंटेलिजेंस ब्यूरो का बिहार लिए जारी हुआ अलर्ट, नेपाल के रास्ते बड़ी घटना की है आशंका

पटना। देश की सुरक्षा को लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो ने 16 पन्नों का अलर्ट बिहार पुलिस से साझा किया है। अलर्ट में आशंका जताई गई है कि भारत में गणतंत्र दिवस के मौके पर पाकिस्तान के आतंकी संगठन धमाका करने की साजिश रच रहे हैं। IB की रिपोर्ट में कहा गया है कि नेपाल के रास्ते बिहार और फिर देश की राजधानी दिल्ली समेत दूसरे प्रदेशों पर हमले की तैयारी आतंकी संगठनों ने की है। इंटेलिजेंस ब्यूरो के खुफिया अलर्ट में कहा गया है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आतंकी कभी भी अपना निशाना बना सकते हैं। इसकी प्लानिंग पाकिस्तान में बैठे दहशतगर्दों ने रची है। इंटेलिजेंस ब्यूरो की तरफ से जारी इस रिपोर्ट के बारे में ADG लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने बताया कि हाल ही में बिहार पुलिस ने दिल्ली पुलिस समेत दूसरे राज्यों के आला पुलिस अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की है। मीटिंग के दौरान बिहार से सटे नेपाल के सीमावर्ती इलाकों कैरे और नजर रखी जाए, इसकी प्लानिंग की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकी संगठनों ने बिहार के सीमावर्ती इलाकों में रह रहे रोहिंग्या मुस्लिमों को बतौर स्लीपर सेल भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने की प्लानिंग कर रखी है।

ADG लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने बताया कि इस बात को ध्यान में रखते हुए सीमावर्ती जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। हालांकि ADG बिहार पुलिस की इस कार्रवाई को सामान्य कार्रवाई बता रहे हैं। हालांकि आईबी की तरफ से जारी इस 16 पन्नों की रिपोर्ट का अध्ययन रक्षा विशेषज्ञ ललन सिंह ने भी किया है। उन्होंने बताया कि जिन बातों का खुलासा आईबी ने अपनी इस रिपोर्ट में की है, वे बेहद गंभीर हैं। देश की आंतरिक सुरक्षा को और पुख्ता करने की जरूरत है। दरअसल इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक, खालिस्तान लिबरेशन फोर्स भारत में बड़े नेताओं और VVIP को निशाना बनाने का षडयंत्र रच रहा है। यह साजिश पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर की जा रही है। आईबी ने अपने इनपुट में सुरक्षा बलों को ऐसी जानकारी दी है। रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि त्योहार के दौरान देश में दहशत फैलाने की कोशिश आतंकवादी कर सकते हैं।

About Post Author

You may have missed