PATNA : दलित युवक के हत्या उपरांत 7 सदस्यीय जांच कमिटी का गठन
पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद आदरणीय चिराग पासवान जी के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने सारण में दलित युवक के हत्या उपरांत 7 सदस्यीय जांच कमिटी का गठन किया। जांच कमिटी का नेतृत्व पार्टी के प्रधान महासचिव संजय पासवान जी करते हुए सारण पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली। वही प्रधान महासचिव संजय पासवान ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बताया कि छपरा के गरका स्थित ग्राम रामपुर से 24 अगस्त को सिकन्दर पासवान को पुलिस पकड़कर ले गई। वही 28 अगस्त को चौकीदार के माध्यम से परिवार को मालुम चलता है कि सिकन्दर पासवान की हालत गम्भीर है। वही जब परिवार के लोग सिकन्दर पासवान से मिलने हॉस्पीटल पहुंचे तो सिकन्दर पासवान मृत पाये गये। वही इससे स्पष्ट होता है कि पुलिस द्वारा सिकन्दर पासवान की बेरहमी से पिटाई करने से मृत्यु हो गई। वही राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद आदरणीय चिराग पासवान जी ने पीड़ित परिवार से फोन पर बातकर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने की भरोसा दिलाई तथा इस दुख के घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता जतायी। वही लोजपा(रा) राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान जी ने कहा कि हमारी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।

वही जांच कमिटी ने सरकार से मृतक के परिवार को 25 लाख रूपये मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। वही पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुन्दन पासवान ने बताया कि जांच कमिटी में परशुराम पासवान, एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, शोभा सिन्हा पासवान, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, अभय सिंह प्रदेश महासचिव, चंदन पासवान प्रदेश महासचिव, इजामी हासमी प्रदेश सचिव, कैप्टन नंद कुमार पासवान प्रदेश प्रवक्ता मौजूद थे।

