स्कूल में मासूम गिर कर हुआ घायल; घर के द्वार पर छोड़ भागा विद्यालय प्रशासन, इलाज के क्रम में मौत

  • 8 नवंबर को हुई थी घटना, 11 नवंबर को अस्पताल में इलाज के क्रम में बच्चे ने तोड़ा दम
  • 21 नवंबर को परिजन पहुंचे परसा बाजार थाना, विद्यालय प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए दिया आवेदन

पटना(अजीत)। परसा बाजार थाना क्षेत्र में चलने वाले एक निजी विद्यलाय में मासूम बच्चा गिर गया। गिरने के साथ ही बच्चे के सर में चोट आ गई। जिस कारण वह बेहोश हो गया। बच्चे के बेहोश हो जाने के बाद जब वह होश में आया तब विद्यालय प्रशासन बच्चा को उसके घर के चौखट पर छोड़ कर चला गया। परिवार वाले इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर भागे जहां इलाज के क्रम में बच्चे की मौत हो गई। वही डाक्टरों ने बच्चे के मौत का कारण सर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगना बताया है। वही यह घटना 8 नवंबर को घटी और 11 नवंबर को बच्चे की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। काफी दिनों बाद मंगलवार को परिजनों ने इस संबंध में परसा बाजार थाना में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ करवाई करने का गुहार लगाते हुए लिखित आवेदन दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने स्कूल में लगा CCTV कैमरा देखा जिसमें बच्चे के गिरने की बात सामने आई है।

वहीं, परिजन स्कूल प्रबंधन पर बच्चे की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। निसरपुरा निवासी राज कुमार का 5 वर्षीय पूत्र विष्णु राज परसा बाजार के एक निजी विद्यालय एनसीएस में नर्सरी कक्षा में पढ़ाई करता था। परिजनों ने बताया कि पिछले 8 नवम्बर को स्कूल द्वारा बच्चे को घर की चौखट पर छोड़ दिया गया। बच्चा जब घर में आया तब उसकी तबीयत खराब थी। बच्चे को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर गये जहां बच्चे की तबीयत अधिक खराब होने के कारण भर्ती कर लिया गया। स्कैन में यह बात समाने आई कि बच्चे के सर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगी है। वही इस चोट के कारण बच्चा कोमा में चला गया। कुछ दिनों बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने तमाम चिकित्सा प्रमाण पत्र पुलिस को उपलब्ध कराया है जिसमें बच्चे के सर में गंभीर चोट की बात सामने आई है। वही मामले के संबंध में परसा बाजार थानाध्यक्ष रानी कुमारी मामले की छानबीन में जुट गई। थानाध्यक्ष रानी कुमारी ने बताया कि बच्चे की मौत के बाद अंतिम संस्कार कर परिजनों ने इस बात की जानकारी दिया अगर पहले जानकारी देते तब हम पोस्टमार्टम कराते। वहीं, थानाध्यक्ष रानी कुमारी ने बताया कि विद्यालय में लगे CCTV कैमरा की छानबीन से पता चला कि बच्चा लड़खड़ा कर विद्यालय में गिर गया था। शायद बच्चा स्लिप करके गिर गया होगा। पुलिस ने विद्यालय के संचालक को पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं इस संबंध विद्यालय के निदेशक सुमन कुमार ने बताया कि बच्चे को गिरने से चोट लगी थी।

About Post Author

You may have missed