PATNA : जीविका दीदीयों को गर्भपात कानून की दी गयी जानकारी
फुलवारी शरीफ। अंतरराष्ट्रीय संस्था आईपास डेवलपमेंट फाउंडेशन के द्वारा बिहार एवं उत्तरप्रदेश के 10-10 जिले में एएमपी चेंज प्रोग्राम नेटवर्क से जुड़कर महिलाओं के बीच यौन एवं प्रजनन स्वास्थ सेवाओं एवं परिवार नियोजन के विषय पर जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत ढिबरा गांव में 40 जीविका दीदियों का उन्मुखीकरण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रघुपति सिंह ने की और जीविका दीदीयों को सुरक्षित गर्भपात के बारे में बताया। उन्होंने गर्भपात में महिला के जो अधिकार हैं उसके बारें में भी बताया, सुरक्षित गर्भपात के ऊपर चर्चा करने के पश्चात ये निष्कर्ष निकला कि निजी एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों से झिझक के कारण सेवा ना लेने और दवा दुकानों से गर्भपात की दवाओं को आसानी से ना मिलने के कारण भारी संख्या में महिलाओं को असुरक्षित गर्भपात के लिए विवश होना पड़ता है। जीविका दीदीयों को भी उचित जानकारी दी गयी ताकि वो भी समाज में एवं अपने आस-पास के इलाकों में सुरक्षित गर्भपात के बारे में लोगों को बता सकें और जागरूक कर सके। मौके पर समता ग्राम सेवा संस्थान के कार्यकर्ता श्याम कुमार और ऋषभ सिंह राठौड़ मौजूद थे।


