महंगाई पहले डायन, अब भाजपा की माई : राजेश राठौड़

पटना। सरकार द्वारा निर्मित कमरतोड़ महंगाई ने हर घर का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। बेतहाशा बढ़ती महंगाई पर केन्द्र एवं राज्य सरकार को घेरते हुए बिहार कांग्रेस कमिटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि यूपीए कार्यकाल में मात्र कुछ पैसे पेट्रोल और डीजल पर और कुछ रूपए गैस सिलेंडर पर बढ़ जाता था, तब भाजपा के तमाम छोटे नेता से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता तक चौक-चौराहों पर नृत्य कर महंगाई को डायन बताकर विरोध किया करते थे, लेकिन अभी 100 रूपये के पार पेट्रोल, 100 रूपये के आसपास डीजल, लगभग 1000 रुपए गैस सिलेंडर, 200 रुपए सरसों तेल एवं खाद्य पदार्थ की महंगाई आसमान छू ली है तब अब भाजपा के नेता के मुंह से बकार तक नहीं निकल रहा है। मानो महंगाई अब भाजपा एवं जदयू के लिए डायन नहीं, उनकी माई हो गई हो।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अनियंत्रित महंगाई को नियंत्रित करने के लिए एक विस्तृत योजना देशवासी को बताएं या सर्वदलीय बैठक बुलाकर महंगाई कैसे कम हो, उस पर एक बड़ी बहस करने की आवश्यकता है। अगर जल्द ही महंगाई को नियंत्रित नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में भारत भूखमरी के कगार पर चला जाएगा।

About Post Author

You may have missed