सीतामढ़ी : जेल से छूटने के बाद बदमाशों ने वार्ड पार्षद के घर पर बरसाई अंधाधुंध गोलियां, मची अफरा-तफरी

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया नप क्षेत्र के वार्ड-4 के निवर्तमान पार्षद दुर्गा देवी के घर के पास फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया हैं। बदमाशों के द्वारा पटाखे के आतिशबाजी के साथ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना के बाद बैरगनिया थाना पुलिस को सूचना दी गई है। उक्त घटना शुक्रवार के देर साम की है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को पीड़ित परिवार के लोगों ने दो जिंदा कारतूस व एक खोखा सुपुर्द किया है। इस संबंध में पीड़ित अशोगी गांव निवासी सह वार्ड पार्षद पति राकेश रंजन उर्फ विजय झा ने थाना में लिखित आवेदन दिया हैं। जिसमे बताया है कि नगर पंचायत बैरगनिया पैक्स के मतगणना के दिन गांव के ही संजय चौधरी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजी थी। वह जेल से छूट कर आने के बाद अपने पुत्रों व 20 से 25 समर्थकों के साथ वार्ड पार्षद के दरवाजे पर पहुंचकर आतिशबाजी करने लगे और अभद्र टिपनी करने लगे।
पार्षद पति के साथ की गई मारपीट, 25 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
इस दौरान पार्षद पति के साथ मारपीट भी की। वही उसके गले से सोने का चैन तथा एक लाख रुपए छीन लेने का भी आरोप लगाया है।वही बताया कि संजय चौधरी के पुत्र आकाश कुमार व प्रशांत कुमार अपने हाथ मे रखे रिवाल्वर से पार्षद पति के तरफ फायरिंग करने लगा। जिसके वजह से डर के कारण वह घर में घुस कर किसी तरह जान बचाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रणवीर झा ने बताया कि ग्रामीण संजय चौधरी, उनके पुत्र आकाश कुमार, प्रशांत कुमार व रोहित कुमार सहित 20-25 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।

About Post Author

You may have missed