भारत ने निभाया पडोसी देश का घर्म, चार देशों में फिर शुरू कोरोना की वैक्सीन का निर्यात

भारत । भारत में जैसे ही कोरोना के मामलों में कमी दर्ज होने लगी हैं वैसे ही भारत ने एक बार फिर अपने पडोसी घर्म का पालन करना शुरू कर दिया हैं। जानकारी के मुताबिक, भारत में कोरोना वैक्सीन का निर्यात फिर से शुरू कर दिया हैं। जिसके तहत हाल ही में ईरान, म्यांमार, नेपाल और बांग्लादेश को कोरोना वैक्सीन भेजी गई हैं।  बांग्लादेश और ईरान को भारत में बनी वैक्सीन की 10-10 लाख डोज भेजी गई हैं जबकि म्यांमार और नेपाल को भी इतनी ही संख्या में वैक्सीन का निर्यात किया गया है। बता दे की पड़ोसी के देशों में भारत निर्मित वैक्सीन (कोविशील्ड और कोवैक्सीन) की बहुत ज्यादा मांग है।

बता दे की कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान देश में मामले बढ़ने पर भारत ने मई में कोरोना वैक्सीन के निर्यात पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद दौरान दक्षिण एशियाई देश भारत से बार-बार वैक्सीन का निर्यात शुरू करने का अनुरोध कर रहे थे। वैक्सीन का उत्पादन बढ़ने के बाद भारत ने पिछले महीने निर्यात दोबारा शुरू करने की घोषणा की थी। तब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा था कि कोवैक्स के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए भारत ‘वैक्सीन मैत्री’ पहल के तहत कोरोना रोधी वैक्सीन का निर्यात फिर शुरू करेगा।

About Post Author