October 28, 2025

तिरहुत रिजल्ट-नीतीश सरकार की कथित ‘निर्दयता’ के शिकार निर्दलीय ने जदयू-राजद उम्मीदवारों को पहुंचाया तीसरे’चौथे स्थान पर,जीत सुरक्षित

पटना/मुजफ्फरपुर।बिहार में राजनीतिक समीकरणों के तमाम दावों की धज्जियां उड़ाते हुए तिरहुत स्नातक क्षेत्र में चल रही मतगणना ने राज्य के राजनीति में भूचाल लाने के काम किया है।एक तरफ तो इस निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना में एनडीए तथा इंडिया दोनों गठबंधनों की स्थिति क्रमशः तीसरे तथा चौथे पोजीशन पर पहुंच गई है। वहीं निर्दलीय बंशीधर ब्रजवासी की जीत लगभग तय मानी जा रही है।दूसरे स्थान पर जनसुरज के प्रत्याशी का पकड़ मजबूत है तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव की मतगणना दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी है। उपचुनाव के नतीजों में शिक्षकों का आक्रोश सत्ता और विपक्ष दोनों पर भारी पड़ता दिख रहा है।निर्दलीय उम्मीदवार व शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं।ब्रजवासी के बाद दूसरे नंबर पर जनसुराज के डॉ. विनायक गौतम तो तीसरे नंबर पर आरजेडी के गोपी किशन हैं।वहीं चौथे नंबर पर जेडीयू के अभिषेक झा चल रहे हैं।चुनावी नतीजों से पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि जेडीयू, महागठबंधन और जनसुराज में कांटे की टक्कर होगी, लेकिन वंशीधर ब्रजवासी खेल पलटते दिख रहे हैं। प्रदेश सरकार के पूर्व शिक्षा सचिव के पाठक की निर्दयता के शिकार बंशीधर ब्रजवासी को कि चुनाव में स्नातक मतदाताओं का जबरदस्त समर्थन देखने को मिला।

 

 

जेडीयू के देवेश चंद्र ठाकुर के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद तिरहुत स्नातक से एमएलसी की सीट खाली हुई थी।इस पर सत्तारूढ़ जेडीयू की ओर से अभिषेक झा, आरजेडी की ओर से गोपी किशन को टिकट दिया गया था।प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने डॉ. विनायक गौतम पर भरोसा जताया। पहली वरीयता की गणना के बाद उन्होंने 23,003 वोट लाकर जन सुराज के डॉ. विनायक गौतम से करीब 11 हजार वोटों की बढ़त बना ली है।अब दूसरी वरीयता के आधार पर हार-जीत का फैसला किया जाएगा।

 

प्रथम वरीयता के आधार किसे कितने वोट मिले?

• वंशीधर ब्रजवासी- 23,003

• डॉ. विनायक गौतम- 12,467

• गोपी किशन- 11,600

• अभिषेक झा- 10,316

• राकेश रौशन- 3,920

• संजय कुमार- 4,932

• अरविंद कुमार विभात- 299

• अरुण कुमार जैन-81

• ऋषि कुमार अग्रवाल- 99

• एहतेशामुल हसन रहमानी-  511

• प्रणय कुमार- 198

• भूषण महतो- 42

• मनोज कुमार वत्स- 422

• राजेश कुमार रोशन- 174

• रिंकु कुमारी- 487

• संजना भारती- 58

• संजीव भूषण- 321

• संजीव कुमार- 113

• कुल वैध मतों की संख्या- 69,043

• अमान्य मतों की संख्या- 6,843

• कुल मतों की संख्या- 75,886

You may have missed