August 30, 2025

महंगाई की मार : सूधा डेयरी ने बढ़ाये दूध के दाम, कल से जानिए कितने रूपए में मिलेगा 1 लीटर दूध

पटना। सुधा शक्ति दूध की कीमत में 1 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। अब सुधा शक्ति दूध की कीमत 54 रुपए की जगह 55 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है। लस्सी का वजन और कीमत दोनों कम किया गया है। प्लेन लस्सी पैक अब 150 एमएल की जगह 140 एमएल में होगी। इसकी कीमत दो रुपए कम किए गए हैं। सुधा प्लेन लस्सी 12 रुपए की जगह 10 रुपए में मिलेगी। 80 ग्राम वजन की मिस्टी दही अब 12 रुपए के बदले 10 रुपए में मिलेंगे। कीमत में बदलाव एक फरवरी 2024 के प्रभाव से लागू की गई है। दूध के दाम में संशोधन संबंधी आदेश वैशाल पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड पटना डेयरी प्रोजेक्ट के प्रबंध निदेशक ने जारी कर दिया है। इसके पहले सुधा शक्ति दूध की कीमत में 3 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। इसके पहले 51 रुपए प्रति लीटर सुधा शक्ति 54 रुपए प्रति लीटर किया गया था। वितरक और रिटेलर का मार्जिन बढ़ाया गया है। एक किलो घी बेचने पर पहले रिटेलर को 30 रुपए की बचत होती थी, लेकिन अब 45 रुपए की बचत होगी। सुधा घी पॉली पैक पाउच की कीमत 630 रुपए लीटर है। 500 एमएल घी की कीमत 315 रुपए निर्धारित हैं।

You may have missed