PATNA : टैक्स चोरी के मामले में बिहटा की दो स्टील फैक्ट्रियों में इनकम टैक्स की रेड, मचा हड़कंप

पटना। राजधानी पटना में इनकम टैक्स की टीम ने एकबार फिर बड़ी कार्रवाई की है। पटना के दो स्टील फैक्ट्री में ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कंप मचा है। बुधवार को बिहटा स्थित दो स्टील फैक्ट्री में छापेमारी की गयी। संपत्ति छिपाने और सरकारी राजस्व की चोरी के आरोप में ये कार्रवाई की गयी है। इस दौरान कंपनियों के सभी दफ्तरों को सील कर दिये जाने की जानकारी सामने आयी है। बिहटा में बुधवार को इनकम टैक्स की टीम ने धावा बोल दिया। सुबह करीब 5 बजे इनकम टैक्स की टीम छापेमारी के लिए पहुंची तो फैक्ट्री के कर्मियों को कुछ समझने और संभलने का भी मौका नहीं मिला। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बालाजी स्टील प्लांट और बालमुकुंद टीएमटी सरिया में ये छापेमारी की गयी है।
आधा दर्जन गाड़ियों में सवार होकर पहुंची टीम
बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स के पास यह जानकारी थी कि दोनों कंपनियां आय की सही जानकारी नहीं दे रही है और आयकर विभाग की आंखों में धूल झोंककर सरकारी राजस्व की चोरी कर रही है। रडार पर लेने के बाद आयकर विभाग ने कार्रवाई की रुपरेखा पहले ही तैयार कर ली थी। पुलिसकर्मियों के साथ आयकर कर्मी आधा दर्जन गाड़ियों में सवार होकर पहुंच गये और छापेमारी शुरू कर दी। आयकर विभाग के अधिकारियों ने कंपनी के सारे कार्यालय को सील कर दिया। मेन गेट को बंद कराकर अंदर छापेमारी शुरू की गयी। आयकर अधिकारियों को कंपनी के कर्मियों का इंतजार करना पड़ा। फैक्ट्री के कोई भी कर्मी इस छापेमारी को लेकर मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं। वही कंपनी के कोई भी कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे थे। छापेमारी की ये कार्रवाई पूरे दिन चलने की संभावना है। इनकम टैक्स चोरी के बारे में सही आकलन बाद में सामने आएगा।

About Post Author

You may have missed