लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी फिर करवा सकती है पुलवामा जैसी घटना : कांग्रेस

  • अजीत शर्मा बोले- वोट के लिए फिर फौजियों की जान से खिलवाड़ करेगी बीजेपी

पटना। 2024 चुनाव को लेकर महागठबंधन में शामिल सभी पार्टियां अपनी जीत के दावे कर रही है। जहां सीएम नीतीश कुमार पटना में सर्वदलीय बैठक बुलाने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता व भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने भाजपा पर फौजियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए अजीत शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार चुनाव जीतने के लिए जीतने के लिए फौजियों का इस्तेमाल करती है। उसे मौत के घाट उतारती है। अजीत शर्मा यहीं पर नहीं रूके। उन्होंने यहां तक कह दिया कि आनेवाले लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा एक बार फिर से पुलवामा जैसी घटना करा सकती है। बता दें कि कुछ माह पहले राजद के एक मंत्री ने गया में एक सभा के दौरान ऐसी ही बात कही थी। अजीत शर्मी ने कहा है कि कर्नाटक में चुनाव होने वाले हैं जिसके प्रचार के लिए कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वहां पहुंची हुई है और कांग्रेस दो-तिहाई मतों से जीतेगी। वहीं भारतीय जनता पार्टी को वहां एक भी सीट मिलने वाला नहीं है, अब वह उल्टी गिनती शुरू कर दे, कर्नाटक के ही चुनाव से भारतीय जनता पार्टी का पतन शुरू होगा और वह दिन दूर नहीं कि कांग्रेस और महागठबंधन की सरकार पूरे देश में राज करेगी।

 

About Post Author

You may have missed