सफल कपल अभियान का उद्घाटन : मंत्री बोले- परिवार नियोजन साधन अपनाकर राज्य के कुल प्रजनन दर में कमी संभव
- पटना, नालंदा एवं वैशाली जिलों के लिए तीन जागरूकता वाहन रवाना
पटना। विकास दर में वृद्धि कुल प्रजनन दर में गिरावट से ही संभव है, यह सीधा गणित है जिसे सबको समझने की जरुरत है। ‘सफल कपल अभियान’ के अंतर्गत परिवार नियोजन साधनों एवं सेवाओं की मांग युवा दंपत्तियों में बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान के तहत युवा योग्य दंपत्तियों की परिवार नियोजन के साधन अपनाने एवं उनके फायदों के बारे में जागरूक करने में सहायता मिलेगी। उक्त बातें बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य स्वास्थ्य समिति के सभागार में ‘सफल कपल अभियान’ के उद्घाटन के दौरान कही। इसके पहले मंत्री ने राज्य के तीन जिलों पटना, नालंदा एवं वैशाली के लिए तीन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रजनन दर राष्ट्रीय औसत से अधिक
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य की कुल प्रजनन दर राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 के आंकड़ों के अनुसार 3.4 प्रति माता से घटकर 3 हो गया है। कुल गर्भ निरोधक प्रचलन दर 23.3 से बढ़कर 44.4 एवं आपूर्ति मांग 21.2 से घटकर 13.6 पर आ गयी है। इन उपलब्धियों के महत्वपूर्ण कारक स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से दी जा रही परिवार नियोजन सामग्री एवं सेवाओं की बढ़ती पहुंच और गुणवत्ता में सुधार है। मंत्री ने कहा कि इस कारण परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। राज्य की कुल प्रजनन दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है और इसे कम कर राष्टÑीय औसत तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहना होगा।
परिवार नियोजन साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित करने का लक्ष्य
मंत्री ने कहा कि सामाजिक मुद्दों को ध्यान में रखते हुए राज्य स्वास्थ्य समीति के सहयोग से पाथफाइंडर संस्था द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत राज्य के पांच जिलों पटना, गया, नालंदा, वैशाली तथा मुजफ्फरपुर में अब तक दो लाख से ज्यादा युवा दंपत्तियों को आधुनिक गर्भ निरोध के साधनों की जानकारी देने एवं उन्हें इस्तेमाल के लिए प्रेरित करने का लक्ष्य रखा गया है।
इन्होंने रखे सुझाव
इस अवसर पर अपर कार्यपालक निदेशक केशवेन्द्र कुमार, अनिमेश कुमार पराशर एवं राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सज्जाद परिवार नियोजन ने भी अपने सुझाव रखे। कार्यक्रम का संचालन पाथफाइंडर इंटरनेशनल के निदेशक मनीश मित्रा ने किया।


