December 17, 2025

मुख्यमंत्री ने सिंचाई भवन का जीर्णोद्धार, पुनर्विकास व बेसमेंट निर्माण कार्य का किया उद्घाटन

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सिंचाई भवन पटना का जीर्णोद्धार, पुनर्विकास एवं बेसमेंट निर्माण कार्य का शिलापट्ट अनावरण एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। बता दे की पुराना सचिवालय परिसर में नवनिर्मित भूमितल पार्किंग एवं ऊपरी तल पार्किंग में वाहनों के पार्क करने की कुल क्षमता 443 है। भूमितल पार्किंग में 256 गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था है, जिनमें से 176 4 पहिया वाहन और 80 दो पहिया वाहन एक साथ पार्क की जा सकती है। वहीं ऊपरी तल पार्किंग में वाहन पार्क करने की क्षमता 187 है, जिसमें 117 चार पहिया वाहन तथा 70 दो पहिया वाहन एक साथ खड़ी की जा सकती है। वही उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित भूमितल पार्किंग एवं ऊपरी तल पार्किंग का मुआयना भी किया। मुआयना के क्रम में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को नवनिर्मित पार्किंग में वाहनों के पार्क करने की क्षमता एवं अन्य उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी। CM नीतीश ने नवनिर्मित पार्किंग की सराहना करते हुये कहा कि यहां वाहन पार्किंग की व्यवस्था बहुत ही अच्छे ढंग से की गयी है। बेतरतीब ढंग से लोग अपने वाहनों को पार्क न करें, इसलिए इसके इस्तेमाल करने का तरीका भी लोगों को बताएं ताकि व्यवस्थित ढंग से लोग अपने-अपने वाहन खड़ी कर सकें। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, विधि मंत्री शमीम अहमद, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमां खान, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, श्रम संसाधन मंत्री सुरेन्द्र राम, सूचना एवं प्रावैधिकी मंत्री इसराईल मंसूरी, लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज, आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज, पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सादा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, जल संसाधन एवं लघु जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed