जनता दरबार में फरियादी पर भड़के सीएम नीतीश, कहा- फालतू बात मत बोलिए जो काम है कहिये
पटना। बिहार की राजधानी पटना में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार कार्यक्रम चल रहा है। जनता दरबार कार्यक्रम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार लोगों से जुड़ी शिकायतों को सुनने का समाधान कर रहे हैं। वही आज अपनी शिकायत लेकर आए एक युवक पर सीएम नीतीश कुमार भड़क गए और उन्होंने यह भी कह दिया कि फालतू बात मत बोलिए जो काम है वह कहिए। दरअसल आज एक युवक मुख्यमंत्री के सामने अपनी शिकायत रख रहा था शिकायत रखने के दौरान युवक कुछ ज्यादा बोलने लगा तभी मुख्यमंत्री ने उस युवक को बीच में रोक कर यह कहा जिसके बाद युवक काफी डर गया।

मिली जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश के जनता दरबार कार्यक्रम में आए हुए एक युवक ने कहा कि वह इस समय सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहा है। युवक ने कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं है कि वह प्राइवेट कोचिंग ज्वाइन कर अपनी परीक्षा की तैयारी को और अच्छे ढंग से पूरा कर सकें। जिसके बाद युवक ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से उसे कुछ आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
इस मामले में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस मामले में बात करने से क्या फायदा अभी वर्तमान में राज्य में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि कोचिंग के लिए फीस राज्य सरकार प्रदान करें। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि फालतू बातें करने से क्या लाभ जो राज्य के प्रावधान में होगा वही किया जा सकता है। जिसके बाद यह मुद्दा काफी देर तक जनता दरबार में आकर्षण का केंद्र बना रहा।

