September 14, 2025

PATNA : फुलवारीशरीफ में गणेश प्रतिमा का विसर्जन 29 सितंबर को, 28 को ईद मिलादुन्नबी उर्स मुबारक

  • SDPO ऑफिस में हुई शांति समिति की बैठक

पटना (अजीत)। फुलवारीशरीफ SDPO कार्यालय में रविवार की देर शाम गणेश पूजा एवं ईद मिलादुन्नबी त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक रखी गई। इसमें क्षेत्र के बड़ी संख्या में गणमान्य बुद्धिजीवी, स्थानिय जनप्रतिनिधि, पत्रकार एवं पुलिस प्रशासनिक नगर परिषद विभाग से जुड़े पदाधिकारी सम्मिलित हुए। बता दे की 28 सितंबर को पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के यौम ए पैदाइश को लेकर उर्स कार्यक्रम, चादर पोशी, जुलूस ए मोहम्मदीया एवं गणपति प्रतिमा विसर्जन से जुड़े हुए मुद्दों पर चर्चा हुई। वही इस बैठक में यह तय हुआ है की फुलवारीशरीफ के एकता नगर एवं सदर बाजार में स्थापित गणपति प्रतिमा का विसर्जन 29 सितंबर को किया जाएगा। मालूम हो की 28 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी का कार्यक्रम में मुए मुबारक की जियारत, चादरपोशी एवं जुलूस ए मोहम्मदिया का कार्यक्रम होगा। वही शांति समिति की बैठक में मौजूद एक बजरंग दल के कार्यकर्ता ने बताया कि 28 सितंबर को ही शौर्य जागरण यात्रा निकाली जाएगी। इसके बारे में अधिकारियों ने उनसे पूरा विवरण मांगा। इसके बाद उन्हें इसके लिए निर्धारित समय दिया गया जिससे कोई परेशानी नहीं हो। SDPO अभिजीत कुमार सिंह ने सभी लोगों से अपील किया है कि ईद मिलादुन्नबी और गणेश प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्ण एवं सदभाव के साथ संपन्न कराएं। शांति समिति के लोगों को प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को सहयोग करने को कहा है। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि या कोई विवाद की जानकारी हो तो खुद से ना निपटे बल्कि पुलिस को सूचित करें। उन्होंने बताया कि उर्स एवं गणपति प्रतिमा का विसर्जन को लेकर बड़ी संख्या में महिला व पुरुष फोर्स की तैनाती रहेगी। वही इस बैठक में SDPO अभिजीत कुमार सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम, थाना अध्यक्ष सफिर आलम, BDO मुकेश कुमार, देवेंद्र प्रसाद, कौसर खान, सुभाष नारायण समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

You may have missed