केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी, सीबीएसई की वेबसाइट पर परिणाम देखें परीक्षार्थी

पटना। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर का उपयोग करना होगा। सीबीएसई ने कहा कि सीटीईटी परीक्षा का कट-आॅफ सामान्य के लिए 60 प्रतिशत यानी 90 अंक है, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 55 प्रतिशत यानी 82।5 अंक है। बता दें कि परीक्षा 20 अगस्त को आयोजित की गई थी। अंतरिम उत्तर कुंजी इस महीने की शुरूआत में जारी की गई थी। इस बार, 29 लाख से अधिक उम्मीदवार पंजीकृत थे। जिनमें पेपर 1 के लिए 15,01,719 (कक्षा 1 से 5 के लिए) और पेपर 2 के लिए 14,02,184 (कक्षा 6 से 8 के लिए) अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था। परीक्षा में उपस्थिति करीब 80 फीसदी रही। जो उम्मीदवार पेपर 1 पास करते हैं वे कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए योग्य होते हैं और जो उम्मीदवार पेपर 2 पास करते हैं वे कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए योग्य होते हैं। वही इस रिजल्ट का सबसे ज्यादा इंतजार बिहार के परीक्षार्थियों को है क्योंकि बिहार में बीपीएससी द्वारा जारी शिक्षक भर्ती का रिजल्ट इसी की वजह से रूका हुआ है।इस रिजल्ट के आने के बाद बीपीएससी 1 लाख 70 हजार शिक्षक बहाली का रिजल्ट जारी कर सकता है। इस शिक्षक भर्ती परीक्षा में काफी संख्या में भी वैसे भी छात्रा-छात्रा हैं जिन्हौने अगस्त 2023 में सीटेट की परीक्षा दी थी और उसमें पास करने के बाद ही वे शिक्षक बन पायेंगें।

About Post Author

You may have missed