January 26, 2026

आईजीआईएमएस के निकट दवा व्यवसायी की हत्या के विरोध में सड़क जाम कर प्रदर्शन,आक्रोशित हैं कारोबारी

पटना।राजधानी के आईजीएमएस अस्पताल के गेट नंबर 3 के सामने कल दवा व्यवसायी की हत्या के विरोध में आज स्थानीय नागरिक सड़कों पर उतर आए हैं। आईजीआईएमएस के सामने बेली रोड को आक्रोशित नागरिकों के द्वारा जाम कर दिया गया है।इतना ही नहीं इस घटना से आक्रोशित मृतक व्यवसायी के परिजन समेत आम लोगों के द्वारा सड़कों पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि दवा व्यवसायी वीरेंद्र यादव की कल अपराधियों के द्वारा आईजीआईएमएस अस्पताल के गेट नंबर 3 के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।अपराधियों के द्वारा किए गए गोलीबारी में स्थानीय दुकान में नाश्ता कर रहा एक मासूम बच्चा भी जख्मी हो गया था।इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ बेहद आक्रोश है।बताया जाता है कि फरवरी में भी अपराधियों ने रंगदारी को लेकर आईजीएमएस अस्पताल के समीप गोलीबारी की थी। मगर इस घटना को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया।जिसके कारण आज रंगदारी नहीं देने की वजह से एक दवा व्यवसायी की अपराधियों के द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई। स्थानीय नागरिकों के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। लोगों में पुलिस प्रशासन के लचर रवैया को लेकर बेहद आक्रोश व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक इन दिनों आईजीआईएमएस परिसर के आसपास स्थित दवा दुकानों पर अपराधियों का कहर बरप रहा है। स्थानीय दवा दुकानदारों से लगातार रंगदारी वसूली जाने के भी जानकारी सामने आ रही है।

You may have missed