आईजीआईएमएस अस्पताल जल्द विकसित करेगा मोबाइल ऐप, लोगों को ऑनलाइन मिलेगी सभी जानकारी

पटना। भारत सरकार की योजना नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल बड़ी पहल करने जा रहा है। अब यहां भर्ती मरीजों से जुड़ी हर जानकारी उनके परिजन मोबाइल के जरिए हासिल कर सकेंगे। इसके लिए आईजीआईएमएस ने तैयारी शुरू कर दी है और जल्द ही एक मोबाइल एप विकसित किया जाएगा। मोबाइल एप के माध्यम से मरीजों की बीमारी, इलाज करनेवाले डॉक्टर, जांच और उसकी रिपोर्ट, दवाइयां और उनके असर के बारे में भी लोगों को जानकारी मिल सकेगी। आईजीआईएमएस ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है। केंद्र सरकार की एजेंसी सी-डैक द्वारा मरीजों से सबंधित डाटा तैयार किया जा रहा है। जिसमें अस्पताल के ओपीडी से लेकर भर्ती मरीजों के इलाज से जुड़ी सभी जानकारी रखेगी। इसके साथ ही पूरे देश के अस्पतालों से संबंधित आंकड़े भी ऐसी वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे जिसका इस्तेमाल डॉक्टर कर सकेंगे। मरीजों से संबंधित डाटा कलेक्ट की योजना भारत सरकार की है। सरकार की एजेंसी सी-डैक से आईजीआईएमएस का करार पिछले दिनों हुआ था। इस काम में सी-डैक के विशेषज्ञ आईजीआईएमएस के डॉक्टरों के संपर्क में रहेंगे। सी-डैक के विशेषज्ञ न सिर्फ मरीजों के डाटा संग्रह करेंगे बल्कि उस डाटा के जरिए शोध में भी आईजीआईएमएस के डॉक्टरों की मदद करेंगे। मेडिकल उपकरण बनाने, दवाइयों के निर्माण, रिसर्च पेपर समेत अन्य कामों में यहां के डॉक्टरों और शोध करने वाले लोगों को मदद मिलेगी। इसके साथ ही साथ अन्य सुविधाओं को बेहतर बनाने में भी सी-डैक अस्पताल को मदद करेगा।

 

 

You may have missed