January 28, 2026

उपमुख्यमंत्री को जल्द से जल्द बर्खास्त करें सीएम नीतीश नहीं तो दे इस्तीफा : सम्राट चौधरी

  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- महागठबंधन में ब्लैकमेलिंग से चल रही सरकार, मॉनसून सत्र में सीएम को देना होगा जवाब

पटना। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने महागठबंधन को ठगबंधन बताया है और कहा है कि ये लोग सरकार नहीं चला सकते। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टी एक दूसरे को ब्लैकमेल कर सरकार बचा रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार को जवाब देना होगा। मुख्यमंत्री कहते थे भ्रष्टाचार वो बर्दाश्त नहीं करे। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार चार्जशीटेड डिप्टी सीएम को बर्खास्त करें या फिर सरकार से बाहर जाएं। सम्राट चौधरी ने कहा कि अब तो अब उनकी ही पार्टी के लोग कह रहे हैं कि बिहार की सरकार में डाकू लोग बैठे हैं। 1,700 करोड़ का पुल टूटा लेकिन एफआईआर तक नहीं हुई। विधानसभा का सत्र चार दिन चलेगा। हमारी पार्टी के सदस्य दोनों सदन में इन मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाएंगे और सरकार को उनके वादे याद दिलाएंगे। हमलोग 13 को विधानसभा मार्च करेंगे। नीतीश सरकार को 10 लाख नौकरी देनी होगी और शिक्षक को राज्यकर्मी का दर्जा भी। इन मुद्दों को लेकर विधानसभा मार्च किया जाएगा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने यह बातें भाजपा कार्यालय में मिलन समारोह के दौरान कही। इस दौरान भाजपा से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी भी मौजूद रहे। महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली डॉक्टर सागरिका चौधरी और दिलीप कुमार वर्मा समेत अन्य लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली।

You may have missed