अग्निपथ विरोध को लेकर पटना में IB का अलर्ट जारी, जानिए क्या हैं पूरा मामला
- उपद्रव होने की आशंका से अलर्ट मोड़ पर पुलिस मुख्यालय
पटना। राजधानी पटना में अग्निपथ योजना को लेकर एक बार फिर से उपद्रव होने की आशंका पर आईबी ने अलर्ट जारी किया है। पटना पुलिस मुख्यालय को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया गया है। जिसे लेकर पटना पुलिस अलर्ट मोड में है। आईबी की रिपोर्ट के अनुसार उपद्रवी योजनाबद्ध तरीके से एक बार फिर से इस मामले को लेकर उपद्रव कर सकते हैं। सिटी एसपी सेंट्रल अम्बरीष राहुल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आईबी से अलर्ट जारी हुआ है इधर, आईबी से अलर्ट मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। बीते शनिवार को पटना विश्वविद्यालय के सभी हॉस्टलों में छापा मारा गया। इस दौरान कुछ आपत्तिजन सामान बरामद हुए है। जिनका इस्तेमाल बम बनाने में किया जाता है।

जानकारी के अनुसार, बीते दिनों अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देश भर में उपद्रवियों ने जमकर उपद्रव मचाया था। इस दौरान बिहार में भी हिंसक प्रदर्शन किया गया था। उपद्रवियों ने कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया था। दानापुर स्टेशन पर खड़ी सभी ट्रेनों में आग लगाने के साथ-साथ उपद्रवियों ने तारेगना स्टेशन पर भी जमकर उपद्रव किया था। ऐसे में एक बार फिर से उपद्रव होने की आशंका को देखते हुए इंटेलिजेंस ब्यूरो ने पटना पुलिस मुख्यालय को अलर्ट किया है।

