November 16, 2025

मुजफ्फरपुर के कांटी में पति ने की पत्नी की हत्या, फिर फंदे पर लटककर दी जान, जानें क्या थी वजह

मुजफ्फरपुर । कांटी थाना इलाके के सरमसपुर गांव में पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की फिर फंदे पर लटककर जान दे दी। सरमसपुर गांव के अशोक साह का शुक्रवार को अपनी पत्नी प्रमिला देवी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद उसने पहले पत्नी की जान ले ली। फिर खुदकुशी कर ली।

पुलिस ने बताया कि पत्नी से झगड़े के बाद अशोक साह ने गुस्से में पत्नी पर धारदार हंसुली से वार कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां गुरुवार शाम उसकी मौत हो गई। कांटी के थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि पत्नी की मौत से आहत पति ने लीची के बगीचे में जाकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच जारी है।

बताया जा रहा है कि दंपती का आठ साल का बेटा है। मृतक साह ताड़ी उतारने व बेचने का काम किया करता था। इस वजह से घर में अक्सर विवाद होता था।

You may have missed