December 11, 2025

पटना में परिवारिक कलह से परेशान पति ने पत्नी को मार डाला; आरोपी फरार, तलाश जारी

पटना। राजधानी पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में परिवारिक कलह से परेशान पति ने मायके में रह रही अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। मृतक की पत्नी की पहचान खजूरी गांव निवासी दौलती देवी के रूप में हुई है इधर आरोपी पति अनुज मांझी फरार बताया जा रहा है घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम पटना एम्स भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पति पत्नी के बीच काफी दिनों से झगड़ा विवाद चल रहा था इसी को लेकर पत्नी काफी दिनों से अपने मायके खजूरी गांव आई हुई थी. जिसके बाद आरोपी पति अनुज मांझी कल शनिवार को वो खजूरी गांव पहुंचा और देर रात्रि अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर शव को  गांव के आहर में फेंककर फरार हो गया। रविवार की सुबह जब गांव के लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दिया गया । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। नौबतपुर थानाध्यक्ष रफीकुल रहमान ने बताया कि थानाक्षेत्र के खजूरी गांव में एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या की गई है फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है फरार आरोपी पति की तलाश की जा रही है। हालांकि घटना में उपयोग की गई चाकू की भी तलाश किया जा रहा है।

You may have missed