नालंदा में घरेलू कलह से तंग आकर पति ने की खुदखुशी, मौके से कट्टा और कारतूस बरामद

नालंदा। बिहार के नालंदा जिलें में एक युवक ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली है। वही यह पूरा मामला थरथरी थाना क्षेत्र के बड़ी छरियारी गांव का है। दरअसल, शुक्रवार की शाम छरियारी गांव निवासी कमलेश्वर साव का वर्षीय पुत्र धर्मपाल कुमार ने कट्टे से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घर के पास इकट्ठा हो गए। जैसे ही लोग घर के अंदर गए तो देखा की कमरे में खून से लथपथ धर्मपाल की लाश फर्श पर पड़ी हुई है। बता दे की पत्नी घटना के वक्त घर में ही मौजूद थी। वही इस घटना के संदर्भ में मृतक के पिता कमलेश्वर साव ने बताया कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद उनके बेटे ने खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक थरथरी बाजार में गल्ला का व्यवसायी था। वही डेढ़ साल पूर्व ही उसकी शादी बिहारशरीफ के कागजी मोहल्ला निवासी गुड़िया से हुई थी। दोनों का एक डेढ़ महीने का पुत्र भी है। वहीं घटना की सूचना मिलने के उपरांत थरथरी थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वही इस मौके से एक कट्टा और एक खाली कारतूस भी बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष स्वराज कुमार ने बताया कि घरेलू कलह में युवक ने खुद को गोली मार खुदकुशी कर ली है। परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है।

You may have missed