January 28, 2026

बिहटा में पत्नी से विवाद के बाद पति ने की खुदखुशी, कमरे में पंखे से लटका मिली लाश

पटना। बड़ी खबर पटना से है। बिहटा थाना क्षेत्र के बिहटा टोला में शिव प्रसाद पाल के मकान में किराए पर रह रहे एक युवक ने आत्महत्या कर ली। वही मृतक युवक की पहचान अल्हनपुरा गांव निवासी शिवजी पासवान का पुत्र सरोज पासवान के रूप में हुई है। वही इधर इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक युवक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। वही इस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक सरोज पासवान पत्नी व 4 बच्चों के साथ बिहटा में किराए के घर में रहा था। इसी दौरान पत्नी पूनम देवी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ व पत्नी और अपने 4 बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया। खुद दरवाजा बंद कर सोने चला गया। जब सुबह में पत्नी दरवाजा खोलने गई तो दरवाजा नहीं खुला। वही शक होने पर लोगों ने दरवाजा तोड़ा और पत्नी ने देखा कि पति सरोज पासवान ने फांसी लगा लिया है। इसकी सूचना पुलिस को दी। वही इस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना लाई और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया। मृतक युवक के 3 बेटे व एक बेटी है। पत्नी पूनम देवी ने बताया कि सोमवार की रात सरोज पासवान शराब के नशे में धुत होकर अचानक मेरे साथ मारपीट करने लगा। मेरे बच्चों और मुझे रूम से बाहर कर दिया। जिसके बाद हम सभी अपने बच्चों को लेकर छत पर सोने चली गई। सुबह में देखा कि पति ने आत्महत्या कर लिया। बिहटा थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु DSP डॉ. अनु कुमारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही आगे की करवाई किया जा रहा है। फिलहाल घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

You may have missed