September 15, 2025

छपरा में मामूली विवाद में छत पर सो रहे पति को पत्नी ने कुदाल से काटा डाला, उनके बीच अक्सर होता झगड़ा

छपरा । जिले के सहाजितपुर में मामूली विवाद में पत्नी ने छत पर सो रहे पति की कुदाल से काटकर हत्या कर दी। पूरे गांव व आस-पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई कर रही है।

बता दें कि दो साल पहले ही पप्पू व गायत्री की शादी हुई थी। इसके बाद से ही दोनों के बीच संबंध ठीक नहीं थे। किसी ना किसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था।

पत्नी का व्यवहार ठीक नहीं रहने के कारण पति कोलकाता में रहता था वही काम करता था। घटना के दिन ही वह कोलकाता से घर आया था। इसके बाद ही फिर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।

कुछ देर बाद मामला शांत हो गया लेकिन रात में खाना खाने के बाद दोनों के बीच फिर नोकझोंक होने लगी। पति पप्पू ने गुस्से में यह कह दिया कि तुम्हें मायके पहुंचा देंगे। इतना सुनते ही गायत्री गुस्सा हो गई और गालीगलौज करने लगी।

कुछ देर बार पप्पू सोने के लिए छत पर चला गया। रात में मौका पा गायत्री भी छत पर पहुंच गई और सो रहे पप्पू पर कुदाल से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

छत से कुदाल की आवाज आने पर घर में सो रहे लोग उठ गए। जब वे छत पर पहुंचे तब सामने जो कुछ देखा लोगों के होश उड़ गए। परिजनों ने गायत्री को पकड़ लिया और इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को छपरा भेजा गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

You may have missed