November 14, 2025

बगहा : हैवान पति ने पत्नी को जमकर पीटा; अस्पताल पहुंचे ससुर मारा और साले का फोड़ा सिर

बगहा। बिहार के बगहा बनकटवा मुहल्ले में एक युवक ने दीपावली के दिन अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। दीपावली के एक दिन बाद मंगलवार की देर शाम जब पीड़ित महिला के पिता और भाई उसको लेकर इलाज कराने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे तो आरोपी पति वहां भी पहुंच गया, ससुर और साले को मारकर सर फोड़ दिया। दरअसल बगहा के बनकटवा मुहल्ला में दीपावली की रात पति पत्नी के आपसी कहा सुनी का मामला मारपीट तक पहुंच गया। पति अखिलेश कुमार सोनी ने अपने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद पीड़ित महिला ने अपने ससुराल वालों को सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे महिला के पिता और भाई उसके घर पहुंचे और पीड़िता को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। अभी अस्पताल में इलाज चल ही रहा था कि तभी महिला का पति अस्पताल में पहुंच गया और इलाज करवाने गए अपने ससुर संजय कुमार सोनी और साला अनूप कुमार सोनी का मारकर सर फोड़ दिया। अस्पताल कुछ देर के लिए रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। लिहाजा अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी।

वही आरोपी जैसे ही पुलिस के आने की बात सुना वह मौके से फरार हो गया। पीड़ित ससुर का कहना है कि उसके बेटी की शादी बनकटवा के अखिलेश सोनी से हुई है। दीवाली की रात उसने अपने पत्नी की जमकर पिटाई की और उसे गैस सिलेंडर से जलाने का प्रयास भी किया। जिसके बाद बेटी द्वारा सूचना दिए जाने पर वे लोग बेटी के घर पहुंचे और उसे इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसी दौरान आरोपी दामाद अस्पताल आया और आते हीं किसी धारदार वस्तु से हमला कर उन दोनों बाप बेटा का सर फोड़ दिया। घटना की सूचना पर नगर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और अब मामले की छानबीन में जुटी है।

You may have missed