हम पार्टी ने सरकार पर खड़े किये सवाल, दानिश रिजवान बोले- झारखंड की तर्ज पर बिहार में भी भ्रष्ट अधिकारी पर कार्रवाई

पटना। झारखंड से शुरू हुई छापेमारी की आहट अब बिहार में भी आने लगी हैं। झारखंड के आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल पर ED की कार्रवाई के बाद अब बिहार में भी भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी है। हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि झारखंड की धन कुबेर आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल पर तो करवाई हो गई लेकिन बिहार में धन कुबेर आईएएस अधिकारी पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। दानिश ने बिहार सरकार और ED से मांग की है कि बिहार कैडर के 2012 बैच के एक आईएएस अधिकारी और उनके पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

दानिश ने आरोप लगाते हुए कहा कि आईएस बेटे और उनके बाप ने मिलकर अकुट संपत्ति बनाई है। वही आरोप लगाते हुए दानिश रिजवान ने कहा कि डीएम के पद पर रहते हुए मठ मंदिर और चर्च की जमीन को अवैध रूप से भिजवा कर आरोपी रुपए की संपत्ति अर्जित की है उन्होंने बिहार सरकार से मांग की है कि झारखंड की तर्ज पर बिहार कैडर के 2012 बैच के आईएएस अधिकारी और उनके पिता के ऊपर अविलंब कार्रवाई की जाए।

About Post Author

You may have missed