कटिहार में मर्डरः जिला पार्षद के बेटे को अपराधियों ने मारी गोली

बिहार डेस्कः बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। ताजा मामला बिहार के कटिहार का है जहां अपराधियों ने जिला पार्षद के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना कदवा प्रखंड की है। जानकारी के मुताबिक कदवा प्रखंड के क्षेत्र संख्या 19 की जिला परिषद सदस्य मौरी देवी के पुत्र राजू राय को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि सालमारी थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर के पास जब राजू अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से लौट रहा था तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने राजू पर ताबड़तोड़ गोलियों की बरसात कर दी। राजू को संभालने को तनिक भी मौका नहीं मिला और वो वहीं ढेर हो गया। इधर, गोलीबारी की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी। पुलिस को मौका-ए-वारदात से कई जिंदा कारतूस मिले हैं। डेड बॉडी से लगभग 200 मीटर की दूरी पर राजू का बुलेट गिरा हुआ था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। सालमारी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के हरलगा गांव के समीप राजू को गोली मारी गयी।