September 17, 2025

CM नीतीश के बयान पर विधानसभा में भारी हंगामा, सदन में काली पट्टी लगाकर पहुचे RJD विधायक

पटना। सीएम नीतीश के बयान पर आज बिहार विधानसभा में विपक्षी आरजेडी के विधायकों ने जोरदार हंगामा किया है। सभी आरजेडी विधायक काला पट्टी लगाकर बिहार विधानसभा पहुंचे और विधानसभा अध्यक्ष एवं सीएम नीतीश कुमार के बीच हुई बहस को लेकर स्पष्टीकरण देने की मांग की है। वहीं आरजेडी विधायक सदन से अनुपस्थित बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा और सीएम नीतीश कुमार को बुलाने की मांग कर रहे थे और कल के विषय पर बहस की मांग कर रहे थे।

वही आज बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने विशेषाधिकार कमिटि की बैठक की और विधानसभा के संचालन के लिए खुद उपस्थित नहीं हुए और पीठासीन पदाधिकारी प्रेम कुमार विधानसभा का संचालन कर रहे थे। इस बीच आरजेडी सदस्यों ने जोरादर हंगमा किया। इस बीच संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने सदन में बोलते हुए विस स्पीकर और सीएम के बयानों का बचाव करते हुए कहा कि दोनो ने कुछ भी गलत बयानी नहीं की है। इसलिए इस मुद्दे पर बहस का कोई मतलब नहीं है।

You may have missed