मुजफ्फरपुर में ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद : 4 पिकअप व एक मैजिक जब्त, कारोबारी फरार
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिलें में पुलिस ने बेला थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की है। साथ ही कई गाड़ियों को भी जब्त किया है। वही जब्त अवैध शराब की कीमत लाखों में है। ट्रक के अलावा पिकअप में शराब रखी गई थी। बता दे की शुक्रवार को बेला थानाध्यक्ष नीरू कुमारी को गुप्त सूचना मिली कि बेला इंडस्ट्रियल एरिया के फेज 1 में शराब कि खेप उतारी जा रही है। कार्रवाई करते हुए टीम गठित किया गया। टीम मौके पर पहुंची। वहां देखा कि प्लास्टिक स्क्रैप कि फैक्ट्री के कैंपस में कई गाड़िया लगी हुई है। वही जब इसकी तलाशी ली गई तो सभी गाड़ियों में भारी मात्रा में शराब लदी हुई थी। पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया है। वहीं मौके का फायदा उठा कर कारोबारी फरार हो गए। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दे की प्लास्टिक स्क्रैप फैक्ट्री में 10 चक्का वाला ट्रक लगा हुआ था। इसमें भूसा लदा हुआ था। भूसा की आड़ में विदेशी शराब की सैकड़ों कार्टून शराब छिपाई गई थी।

वहीं पिकअप और अन्य गाड़ियों में आलू के बोरे की आड़ में विदेशी शराब छिपाई गई थी। वही फैक्ट्री से पुलिस ने करीब एक मैजिक, 4 पिकअप, एक माल वाहक वाहन समेत कैंपस में रखी शराब बरामद की है। करीब 1000 से ज्यादा कार्टून विदेशी शराब मौके से बरामद किया गया है। इसकी बाजार में कीमत लाखों में बताई जा रही है। वही बेला थाना अध्यक्ष नीरू कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बेला इंडस्ट्रियल फेज 1 में एक गोदाम में भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब रखी हुई है। वही मौके पर पहुंचने पर देखे कि कई गाड़ियों में शराब लदी हुई है। सभी को जब्त कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद कारोबारियों को इसकी भनक लग गई। पुलिस कैंपस में प्रवेश किया। तब तक कारोबारी पीछे के दरवाज़ा से फरार हो गए। कई मशीन चालू स्थिति में ही थी।

