भागलपुर में दिनदहाड़े 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिलें के मोजाहिदपुर थाना के गुड़हट्टा चौक के स्थित स्टेट बैंक के गली में गुरुवार रात इंटर के छात्र को गोली मार दिया गया। मिली जानकरी के अनुसार, गोरहटा चौक के रहने वाले मदन कुमार मोदी के पुत्र प्रियांशु को कुछ अपराधियों ने पहले जमकर पीटा उसके बाद उसे गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वही आसपास के लोगों के द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गई। जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरु चिकित्सा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वही परिजन अभी साफ तौर पर कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं। परिजनों ने बताया कि इसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं है, आखिर घटना क्यों हुई, इसका तो पता नहीं चल पाया है। उनका कहना है कि युवक पढ़कर दुकान पर आया था और वहां से अपने घर जा रहा था। वही इसी क्रम में गली के मोड़ पर 3 युवकों के द्वारा उसकी जमकर पिटाई कर दी गई। जब आसपास के लोग कुछ समझते तब तक युवक के सर में गोली मार दी गई। वही इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
नानी घर में रहकर करता है पढ़ाई
बता दे की प्रियांशु अपनी नानी के घर रह कर पढ़ाई करता है। वह सिकंदरपुर पानी टंकी के पास एक निजी कोचिंग सेंटर से पढ़ कर तुरंत आया ही था और अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। प्रियांशु की नानी ने बताया कि कुछ दिन पहले प्रियांशु की मोहल्ले के ही कुछ लड़कों के साथ सरस्वती पूजा में किसी बात को लेकर झड़प हुई थी। लेकिन, मामला इतना बड़ा नहीं था कि उसे गोली मार दे। लेकिन हो सकता है कि उसी का बदला मेरे प्रियांशु से लिया होगा। हालांकि, सरस्वती पूजा का विवाद उसी समय समाप्त हो गया था। प्रियांशु के मामा चंदन मोदी ने बताया कि मैं अपने चाय दुकान पर था, तभी किसी ने मुझे सूचना दी कि आपके भांजा प्रियांशु को किसी ने मार कर घायल कर दिया है। जैसे ही मैं गया तो देखा सचमुच प्रियांशु घायल अवस्था में था और काफी लहूलुहान था। फिर हमलोग उसे आनन-फानन में टोटो पर लेकर मायागंज आए। वही प्रियांशु के मामा चंदन ने बताया कि यह बचपन से यही हम लोगों के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा है। कभी किसी से इसको दुश्मनी नहीं थी, यह घटना कैसे हुआ समझ के परे है। साथ ही उन्होंने बताया कि इसके पिताजी दिल्ली में प्राइवेट जॉब का काम करते हैं। वही इस घटना की सूचना के काफी देर बाद सीटी DSP अजय कुमार चौधरी अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली है। पुलिस अभी मामले को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है।

About Post Author

You may have missed