CDS बिपिन रावत का निधन देश और सेना के लिए बहुत बड़ी क्षति : अश्विनी चौबे

पटना। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने वरिष्ठ सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर गहरा दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि इससे देश और सेना की बहुत बड़ी क्षति हुई है।
श्री चौबे ने शोक संदेश में कहा है कि पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की गिनती सेना के सबसे प्रतिभाशाली अधिकारियों में होती रही है। अपनी प्रतिभा के बल पर वे भारतीय सेना के प्रमुख और उसके बाद पहले सीडीएस बने। उनको आर्मी में ऊंचाई पर जंग लड़ने और काउंटर-इमरजेेंसी आॅपरेशन यानी जवाबी कार्रवाई के एक्सपर्ट के तौर पर जाना जाता है। उनकी कमी देश और सेना को सदैव खलेगी। ईश्वर उनकी और दुर्घटना में उनके साथ मृत सभी के आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें।

About Post Author

You may have missed