October 28, 2025

मधुबनी दो दुकानों में लगी भीषण आग, 40 लाख का सामान जलकर हुआ राख

मधुबनी। बिहार के मधुबनी जिले के बाटा चौक के पास बुधवार की देर रात दो दुकानों में आग लग गई। आग लगने से सारा समान जलकर राख हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस तरह रुई, हैंड क्राफ्ट और कॉस्मेटिक की दुकान में आग लगी उससे लग रहा कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से घटना हुई है। तीन मंजिला बिल्डिंग के सबसे ऊपर महाले पर दुकान के गृहस्वामी का आवास भी था, लेकिन जब आग लगी उस वक्त घर कोई लोग मौजूद नहीं थे। गृहस्वामी अपने परिवार को लाने के लिए समस्तीपुर गए थे। इस दौरान गृहस्वामी को स्थानीय लोगों द्वारा दुकान में आग लगने की सूचना मिली। दुकान में आग लगने की सूचना पाते ही दुकान के मालिक समस्तीपुर से मधुबनी के लिए रवाना हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा दुकान में आग लगने की सूचना नगर थाना को दी। साथ ही अग्निशमन विभाग को भी आग लगने की सूचना दी गई। सूचना पाते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंचे। दुकान में लगे आग को बुझाने में लग गए, लेकिन तब तक आग अपना भयावह रूप ले रखा था। दुकान में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग के पुलिस कर्मी कड़ी मशक्कत कर रहे थे। करीब 6 से 7 घंटे कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका, तब तक दुकान में रखे सभी समान जल कर राख हो चुके थे। साथ तीन मंजिल मकान भी इस आगलगी की घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुकान के मालिक भी मधुबनी पहुंचे तो देखा की इस अगलगी की घटना से दुकान में रखे सभी सामान जलकर राख हो गए। मालिक ने बताया की दोनों दुकान में रखे करीब 40 लाख रुपए की संपत्ति इस घटना में जलकर राख हो गई।

You may have missed