September 14, 2025

पटना के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़, प्रशासन अलर्ट, टिकट के बिना एंट्री नहीं

पटना। पटना जंक्शन समेत दानापुर, पाटलिपुत्र और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है। पटना से प्रयागराज जाने वाली रूट पर चलने वाली ट्रेनों पर पैर रखने की जगह नहीं बच रही। बुधवार को भी ट्रेनों में भीड़ देखी गई। पटना जंक्शन पर बिना टिकट के किसी को अंदर नहीं आने दिया गया। इसके बावजूद जंक्शन के सभी फुटओवर ब्रिज पूरे तरह यात्रियों से भरे पड़े हैं। ट्रेन के दो बोगियों के बीच कपलिंग पर लटककर युवा यात्रा कर रहे हैं। साथ ही प्लेटफार्म पर तैनात आरपीएफ के जवान यात्रियों को ट्रेन में सुरक्षा के साथ चढ़ाते दिखे। भीड़ को संभालते दिखे। ट्रेन के मेन गेट पर चढ़ने के लिए यात्री धक्का-मुक्की न करें, इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। प्रयागराज जाने वाली या उस रास्ते को चलने वाली ट्रेनें जिस प्लेटफार्म पर से खुल रही, वहां लोगों का भयंकर हुजूम है। लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़कर ट्रेन में घुसते दिखे। महिलाएं और बुजुर्गों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्री किसी तरह प्रयागराज की ओर चल देना चाहते हैं। उस ओर जाने वाली सभी ट्रेनें फूल चल रही है। लोग दो बोगियों के बीच में चढ़ने लगे। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी और जवानों को तीन शिफ्ट में तैनात किया गया था। पटना जंक्शन पर आरपीएफ, जीआरपी और एसडीआरएफ और बिहार पुलिस के 120 अतिरिक्त फोर्स की तैनाती हुई है। रेलवे और जिला प्रशासन को विधि व्यवस्था में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने का आदेश दिया गया है। स्टेशनों पर तैनात कर्मी को निर्देश दिया गया है कि ड्यूटी समाप्त होने के बाद जिला नियंत्रण कक्ष को खैरियत प्रतिवेदन देना है। साथ ही स्टेशन से संबंधित थानाध्यक्ष को भी ट्रेनों के आने-जाने पर फोर्स के साथ स्टेशन और उसके परिसर में पेट्रोलिंग करना है। पटना स्टेशन पर बिना टिकट के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। इसके बावजूद भी कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ स्टेशन पर पहुंच रही है। स्टेशन के बाहर लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पटना के ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने रेलवे स्टेशनों और उसके आसपास ट्रैफिक स्मूथ रखने का आदेश दिया है। रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाके को अतिक्रमण मुक्त रखा जाएगा। साथ ही सिविल सर्जन को एम्बुलेंस के साथ क्विक मेडिकल टीम को रखने का निर्देश मिला है।

You may have missed