December 7, 2025

PATNA : मोकामा प्रखंड कार्यालय से 15 हजार रुपए रिश्वत आवास सहायक रंगेहाथ गिरफ्तार

पटना। बिहार की राजधानी पटना में निगरानी की टीम ने एक आवास सहायक को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। सुबह-सुबह मोकामा प्रखंड कार्यालय में निगरानी की इस कार्रवाई के बाद कार्यालय के अन्य कर्मियों में हड़कंप मच गया है। आरोपी ग्रामीण आवास सहायक के गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम उसे अपने साथ पटना लेकर चली गई, जहां पूछताछ के बाद उसे निगरानी की अदालत में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मोकामा प्रखंड कार्यालय में ग्रामीण आवास सहायक के पद पर तैनात राजेश कुमार काम कराने के एवज में 15 हजार रुपए की मांग कर रहा था। बार-बार पैसे के लिए दबाव बनाने से परेशान शख्स ने इसकी शिकायत निगरानी में की थी। जांच में आरोप को सही पाने के बाद और गुरुवार को पटना से पहुंची निगरानी की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी आवास सहायक को रंदेहाथ धर दबोचा।

You may have missed