नालंदा में रामनवमी पर हिंसा कराने वाले 9 आरोपियों के घरों पर पुलिस ने की कुर्की, 130 लोग गिरफ्तार

नालंदा। बिहार के नालंदा में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसक घटना के बाद जिला प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई की जा रही है। हिंसा के फरार 9 दोषियों के घर पर इश्तहार चिपकाने के बाद अब एक साथ सुबह से ही घरों की कुर्की शुरू कर दी गई है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। जिन लोगों के घरों की कुर्की हो रही है, उनमें बजरंग दल के जिला संयोजक कुंदन कुमार भी शामिल हैं। बजरंग दल के जिला संयोजक कुंदन कुमार समेत 9 आरोपियों के घरों की कुर्की हो रही है। व्यवहार न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है। नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि 11 लोगों के खिलाफ इश्तेहार चिपकाया गया था। इनमें दो सोहसराय थाना, दो बिहार थाना और 7 लहेरी थाना क्षेत्र के उपद्रवी शामिल हैं। हालांकि दो लोग लहेरी थाना क्षेत्र से सरेंडर कर चुके हैं।
नालंदा में इंटरनेट सेवा बहाल
आज से नालंदा में इंटरनेट सेवा बहाल हो रही है। यहां रामनवमी की शोभा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी, ताकि किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोका जा सके। वही जिले में अबतक 130 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

About Post Author

You may have missed