बांका में शार्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग, विवाहिता दंपती और रिश्तेदार बुरी तरह झुलसे

बांका। बिहार के बांका के भरको गांव में शनिवार को एक विवाहिता आग से गंभीर रूप से झुलस जाने का मामला सामने आया है। वही आग बुझाने के क्रम में विवाहिता के पति एवं एक रिश्तेदार भी आग से झुलस गया है। वही इस घटना के बाद स्वजन ने लक्ष्मी देवी एवं पति कुणाल चौधरी व भतीजा तन्मय चौधरी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया। जहां डॉ. राय बहादुर एवं डॉ. ज्योति भारती ने तीनों का गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। वही उनके परिवार वालों ने बताया कि लक्ष्मी देवी प्रथम तल के कमरे में थी। जहां विद्युत शार्ट सर्किट से आग कमरे में रखे कपड़ा में पकड़ लिया। वही आग बुझाने के क्रम में आग लक्ष्मी देवी के साड़ी में पकड़ लिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर विवाहिता के पति कुणाल चौधरी एवं भतीजा तन्मय चौधरी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, विवाहिता तब तक गंभीर रूप से आग से झुलस चुकी थी। वहीं आग बुझाने के दौरान दोनों भी झुलस गया। वहीं ग्रामीणों ने नाम नहीं लेने के शर्त पर बताया कि पारिवारिक कलह के कारण विवाहिता ने केरोसिन तेल शरीर पर डालकर आग लगाई है। वहीं डॉ. ज्योति भारती ने कहा कि महिला लगभग 95 फीसदी आग से झुलस चुकी है। और शरीर से केरोसिन तेल का भी गंध आ रहा था। गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है।

About Post Author

You may have missed